फिक्स्ड सैलरी, जॉब सिक्योरिटी, भत्ते, आदि फायदों के चलते सरकारी नौकरी किसी भी छात्र के लिए पहली पसंद रहती है। हालांकि देखा गया है कि अधिकतर गवर्नमेंट जॉब के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा आदि के लिए ही सरकारी आवेदन मांगे जाते हैं। ऐसे में किसी कारण से 12वीं के पढ़ाई न पूरी कर पाएं विधार्थी काफी निराश हो जाते है और अन्य क्षेत्रों में काम करने क्व लिये मजबूर हो जाते हैं।
लेकिन ऐसी स्थिति में उन्हें निराश होने की बिल्कुल जरूरत नही है क्योकिं भारतीय वायु सेना, एसएससी, यूपीएस, रेलवे, सीआईएसएफ आदि जैसे कई ओर ऐसे विभाग है जो केवल सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए 12वीं पास ही योग्यता मांगते है। अगर आप भी 12 वीं के बाद से गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको भी हमारे इस पोस्ट को जरुरुर पढ़ना चाहिए। जिससे आपको जानने में मदद मिलेगी कि आप किन किन सरकारी प्रतिष्ठान में आवेदन कर सकते हैं।
12वीं के बाद SSC में सरकारी नौकरी
A. परीक्षा का नाम - CHSL
पद: डाटा एनेट्री ओपरेटर(DEO), लोअर डिवीज़न क्लर्क(L DC), डाक सहायक(पोस्टल असिस्टेंट), कोर्ट क्लर्क
आयु- 18 -27 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: टियर।- कंप्यूटर आधरित परीक्षा
टियर।।- वर्णात्मक परीक्षा(Descriptive Paper)
टियर।।।- स्किल परीक्षा/कंप्यूटर परीक्षा
B. परीक्षा का नाम- स्टेनोग्राफर
पद: स्टेनोग्राफर ग्रेड C, स्टेनोग्राफर D
आयु- 18-30 वर्ष, 18-27 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल परीक्षा
C. SSC GD
पद: BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA और राइफल मैन
आयु: 18-23 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरक दक्षता परीक्षण(फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट), शारीरक मानक परीक्षण(फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट)
12वीं के बाद बैंक और इंश्योरेंस में सरकारी नौकरी
A. परीक्षा का नाम- दक्षिण भारतीय बैंक क्लर्क भर्ती
पद: प्रोबिशनरी ऑफिसर, प्रोबिशनरी क्लर्क
आयु: 18-25 वर्ष, 18-26 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू
B. परीक्षा का नाम: कर्मचारी राज्य बीमा निगम
पद: MTS स्टेनोग्राफर
आयु: 18 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा
राज्य सहकारी बैंक
पद: मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS)
आयु: 18-42 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा,
12वीं के बाद रेलवे में गवर्नमेंट जॉब्स
A. परीक्षा का नाम: RRB NTPC
पद: टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क, जूनियर टाइम कीपर, ट्रैन क्लर्क, लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट
आयु: 18-30 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: कंप्यूटर आधारित परीक्षा(CBT 1), कंप्यूटर आधारित परीक्षा(CBT 2), टाइपिंग टेस्ट(स्किल टेस्ट), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट
B. परीक्षा का नाम: RRB ALP
पद: असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन
आयु: 18-30 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: CBT1, CBT2, CBT3(केवल ALP के लिए), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
C. SER रिक्रूटमेंट
पद: कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, टाइपिस्ट
आयु- 18-42वर्ष
परीक्षा पैटर्न: CBT1, CBT2, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/मेडिकल टेस्ट
12वीं पास के बाद डिफेंस में सरकारी नौकरी
A. संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)
पद: नेशनल डिफेंस एकेडमी(NDA), नेवल एकेडमी(NA)
आयु: 16.5-19 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: लिखित परीक्षा, SSB, मेडिकल परीक्षा, अंतिम मेरिट लिस्ट
B. भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) सेलर (AA और SSR) रिक्रूटमेंट
पद: आर्टिफिशियल अप्रेन्टिस(AA), सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)
आयु: 17-20 वर्ष
परीक्षा पैटर्न: ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट(PFT), मेडिकल टेस्ट
C. भारतीय नौसेना बीटेक(B.tech) कैडेट एंट्री
पद: कैडेट
आयु: भारतीय नौसेना के नियम अनुसार
परीक्षा पैटर्न: SSB अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा।
12वीं के बाद पुलिस में गवर्नमेंट जॉब्स
ऐसे विधार्थी जो बारहवीं पास करने के बाद पुलिस में जाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए उत्तरप्रदेश/यूपी पुलिस, बिहार पुलिस, आंधप्रदेश पुलिस, और अन्य राज्य हर साल पुलिस कांस्टेबल भर्ती का आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं। हालाकिं कि सभी राज्य द्वारा आयोजित इस भर्ती में अलग-अलग आयु मांगी जाती है तो आप अपने अनुसार इन भर्त्तियों में आवेदन कर सकते हैं।
नोट:- दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का आयोजन राज्य सरकार नहीं केंद्र सरकार करती है। इसमें 18 से 25 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ